सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। शहर में लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है. महापौर एजाज ढेबर रायपुर के गली, मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जागरूकता अभियान को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हर रविवार को हम लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने विचार किया है कि अगले रविवार को नुक्कड़ नाटक भी किया जाएगा.

राजधानी रायपुर के 70 वार्डों के 70 पार्षदों ने एक साथ निकालकर लोगों को जागरुक किया. वैक्सीनेशन को लेकर महापौर ने पुरस्कार की घोषणा भी की है, जो वार्ड बेहतर परफार्म करेगा, प्रथम विजेता को 10 लाख, द्वितीय को 8 लाख तथा तृतीय विजेता को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, इसलिए पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम पैतरे आजमा रहे हैं. महापौर ढेबर ने कहा कि हर रविवार हम कुछ ना कुछ करेंगे.

इसे भी पढ़े- डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान, पेट से निकाला 10 किलो का ट्यूमर

इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जो भ्रांतिया लोगों में फैली है, वह दूर होगी. कॉलोनी के लोग तो वैक्सीनेशन करवा रहे, लेकिन झुग्गी बस्ती के लोग सामने नहीं आ रहे हैं. किसी तरीके से हम लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहते हैं.

इसे भी पढ़े- मुख्यमंत्री बघेल का तीखा ट्वीट, कहा- दूसरों को अर्बन नक्सल कहने वाले भाजपा नेताओं पर ही फीट बैठता है यह तमगा…

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’

इसे भी पढ़े- चेक पोस्ट पर बड़ी कार्रवाई : कार से 37 लाख बरामद, पुलिस ने दो संदिग्ध को पकड़ा…

इसे भी पढ़े- 5 साल तक मालिक का भरोसा जीता फिर रुपए देख बिगड़ी नीयत, ऐसे हुआ खुलासा…