सुप्रिया पांडे,रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने राजधानी में महिला सशक्तिकरण और यौन हिंसा के खिलाफ जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें महिला थाना रायपुर, सखी सेंटर और युवा विकास मंडल भोपाल की टीम शामिल हुई. महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रोजेक्ट की जानकारी देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता फैलाई जाएगी. महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराध में सामाज और परिवार की भूमिका कहां ? इस पर भी की चर्चा गई.
शासकीय बालिका गृह अधीक्षिका रत्ना दुबे ने बताया कि बच्चों की सेक्सुअल अब्यूज के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई थी. इस क्षेत्र में हम बच्चों के लिए और बेहतर तरीके से काम कर सकते है, उस पर चर्चा की गई. बच्चों और महिलाओं के साथ इस तरह की घटना न हो इसकी भी पूरी कोशिश की जाएगी. महिलाओं व बच्चों के साथ होने वाले अपराध में समाज और परिवार की भूमिका कहां तक है, इस पर चर्चा की गई. आईसीपीएस तरफ से जागरूकता फैलाई जा रही है और सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बच्चों को पूरी तरीके से प्रोटेक्शन दिया जा रहा है.
सखी सेंटर प्रमुख प्रीति पांडे ने बताया कि भोपाल महिला मंडल और महिला थाने से भी टीम आई थी. सभी जगहों से अलग-अलग यूनिट पहुंची थी, एक दूसरे को जानने का अनुभव मिला और महिला-बच्चों संबंधी मुद्दों पर बारीकियों से चर्चा की गई. ऐसी कई चीजें है जिसके बारे में महिलाओं को जानकारी नहीं होती. इस संबंध में जागरूकता लाने का प्रयास भी किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रोजेक्ट की जानकारी भी बहुत सी महिलाओं को नहीं है. इस बारे में रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में दी जाएगी. यदि महिला और बच्चों को किसी भी तरह की परेशानी होती है, तो वह सखी सेंटर व महिला बाल विकास विभाग में कॉल कर सकते हैं. 24 घंटे की सुविधाएं उनके लिए उपलब्ध होती है.