Ayana Power ONGC-NTPC Deal: सरकारी कंपनियाँ ONGC और NTPC मिलकर अक्षय ऊर्जा फर्म अयाना में 100% हिस्सेदारी खरीदेंगी. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने इस सौदे को मंजूरी दे दी है. यह डील 19,500 करोड़ रुपये में पूरी होगी. ONGC और NTPC की अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड में 50-50% हिस्सेदारी होगी.

दोनों कंपनियों ने पिछले महीने अयाना को खरीदने के लिए एक समझौता किया था. यह डील ONGC-NTPC और अयाना के मौजूदा शेयरधारकों—नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (51% हिस्सेदारी), ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट PLC (32% हिस्सेदारी) और एवरसोर्स कैपिटल (17%) के बीच हुई थी.

Also Read This: Share Market Update: भारतीय और अमेरिकी मार्केट में गिरावट, जानिए आज किस सेक्टर को हुआ ज्यादा नुकसान…

अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा सौदा (Ayana Power ONGC-NTPC Deal)

यह अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सौदा है. इससे पहले, अक्टूबर 2021 में अडानी ग्रीन एनर्जी ने SB एनर्जी इंडिया को 30,520 करोड़ रुपये (3.5 बिलियन डॉलर) में खरीदा था. अयाना पावर के पास 4.1 गीगावाट की ऑपरेटिंग और अंडर-कंस्ट्रक्शन संपत्तियाँ हैं.

ONGC का मुनाफा साल-दर-साल 17% गिरा (Ayana Power ONGC-NTPC Deal)

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 8,240 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. इसमें साल-दर-साल 17% की गिरावट दर्ज की गई है.

Also Read This: एलन मस्क और मुकेश अंबानी ने मिलाया हाथः भारत में सस्ती और हाई स्पीड नेट के लिए Jio और Starlink मिलकर करेंगे काम

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 9,892 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ (समेकित) 10,273 करोड़ रुपये था, जिसमें साल-दर-साल 25% की गिरावट हुई थी.

ONGC का समेकित परिचालन राजस्व बढ़ा (Ayana Power ONGC-NTPC Deal)

ONGC का समेकित परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,58,329 करोड़ रुपये (1.58 लाख करोड़ रुपये) रहा. इसमें साल-दर-साल 7.25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक साल पहले इसी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) में कंपनी ने 1,47,614 करोड़ रुपये (1.48 लाख करोड़ रुपये) का राजस्व अर्जित किया था.

Also Read This: आज से Nothing Phone 3a Pro की बिक्री शुरू, जानें इसके टॉप 5 फीचर्स…