शब्बीर अहमद, भोपाल। इस दीपावली भोपाल के इको फ्रेंडली दीयों से अयोध्या और मथुरा रोशन होंगे। जिले की स्व सहायता समूह 15 लाख इको फ्रेंडली दीये (eco friendly diyas) बना रहे हैं। इन दीयों को उत्तर प्रदेश के अयोध्या और मथुरा भेजा जाएगा। वहां के मंदिर इन इको फ्रेंडली दीये से रोशन होंगे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्व सहायता समूह की 1000 महिलाएं 15 लाख इको फ्रेंडली दियों का निर्माण कर रही हैं। दीये के बनाने की प्रक्रिया जारी है। इन दीयों को गोबर, मुल्तानी मिट्टी और गेहूं के आटे के मिश्रण से बनाया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि कुल 15 लाख दीयों में से 11 लाख दीये उत्तर प्रदेश के अयोध्या और 4 लाख दीये मथुरा भेजे जाएंगे। कुल मिलाकर इस साल के बाद से भोपाल में बनने वाली इको फ्रेंडली दीपक पूरे देश की सुर्खियों में आ जाएंगे। देश के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में साल भर जलाए जाने वाले दीपक भोपाल से बना कर भेजे जा सकते हैं। इको फ्रेंडली दीपक भोपाल की पहचान बन सकते हैं।
कई जिलों में मिट्टी के दीयों पर टैक्स फ्री किया गया
मध्य प्रदेश में भोपाल सहित ग्वालियर, दतिया, मुरैना, रीवा, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, शिवपुरी जिलों में दीये में वोकल फॉर लोकल (vocal for local) के तहत किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेने का निर्णय लिया है। भोपाल और ग्वालियर कलेक्टर ने मंगलवार को ही टैक्स फ्री के आदेश जारी किए थे।
मध्य प्रदेश में भोपाल सहित ग्वालियर, दतिया, मुरैना, रीवा, रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, शिवपुरी जिलों में दीये में वोकल फॉर लोकल (vocal for local) के तहत किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेने का निर्णय लिया है। भोपाल और ग्वालियर कलेक्टर ने मंगलवार को ही टैक्स फ्री के आदेश जारी किए थे।