अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या का रंग आज पूरी तरह से भागवा और पीले रंग में रंग गया है. शिलान्यास की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. भारी संख्या में सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12.40 बजे राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इसके बाद रामजन्म भूमि स्थल पर नींव में चांदी की शिला रख कर मंदिर का शिलान्यास करेंगे.

राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो जाएगा, जब राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग ही होंगे.

बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 2.30 घंटे तक रहेंगे. पीएम मोदी का विशेष विमान 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट उतरेगा. यहां उनका स्वागत होगा जिसके तुरंत बाद वह चॉपर से 10:40 बजे अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी 12 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में वह दो से ढाई घंटे का ही समय देंगे. इसके बाद 3:00 बजे उनका चॉपर लखनऊ उतरेगा. वापस अपने विशेष विमान से पीएम मोदी 3:15 के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.