Ayodhya Deepotsav 2024. अयोध्या में दीपावली पर हर साल लाखों की संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किए जाते हैं. जिसकी संख्या हर साल बढ़ रही है. साल दर साल ये आयोजन भव्य रूप लेते जा रहा है. इस बार रामलला के अपने मंदिर में विराजमान होने के बाद ये पहली दिवाली होगी. इसे देखते हुए इस बार दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav 2024) पर एक नया कीर्तिमान लिखे जाने की तैयारी है. इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीए जलाने की तैयारी है.
इस दीपोत्सव में त्रेता युग की अयोध्या की परिकल्पना के अनुरूप अब की अयोध्या का एक अलग रंगरूप दिखने वाला है. जिसमें भगवान राम के राज्याभिषेक से लेकर पुष्प वर्षा, शोभा यात्रा और शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर झांकियां रामलला के भव्य आगमन की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Shri Ram Mandir Ayodhya Construction Work Update : मंदिर का 85 प्रतिशत काम पूरा, ट्रस्ट ने दी अब तक हुए खर्च की जानकारी
बता दें कि ये योगी सरकार का आठवां दीपोत्सव है. जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. सरकार इस बार कई नए आयोजन भी करने की तैयारी में है जो अयोध्या में लोगों को पहली बार देखने को मिलेगा. बता दें कि पिछले साल दीपोत्सव में 21 लाख दीये जालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. इस बार अयोध्या अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ने की तैयारी में है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक