Ayodhya Deepotsav 2025. अयोध्या धाम में ‘दीपोत्सव-2025’ महापर्व के अवसर पर विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा रामायणकालीन प्रसंगों पर केंद्रित भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

इस शोभायात्रा में नारद मोह, पृथ्वी पुकार, राम जन्म , मुनि आगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, गंगा उत्पत्ति, धनुष यज्ञ, राम विवाह, राम वनवास, केवट प्रसंग, शूर्पणखा प्रसंग, सीता हरण, शबरी प्रसंग, लंका दहन, रामेश्वरम स्थापना, राम राज्याभिषेक, राम दरबार सहित श्रीराम मंदिर की झांकियां प्रस्तुत की गईं.
इसे भी पढ़ें : धनतेरस पर चमक उठे बाजार, केवल राजधानी में 3300 करोड़ का हुआ कारोबार, सोना-चांदी, गाड़ी, मिठाई की हुई बंपर खरीदी
वहीं, ढेढ़िया, मयूर, पाई डंडा, मांदल एवं सिंघा नृत्य, बधावा और धोबिया नृत्य के साथ कबीरी गायन जैसी लोक कलाओं की मनमोहक प्रस्तुतियां विभिन्न राज्यों के कलाकारों ने दीं, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें