दीपावली का त्योहार शुरू होने में केवल एक दिन का फासला है. 18 अक्टूबर धनतेरस के साथ ही रौशनी और उत्सव के पर्व दीपावली की शुरुआत हो जाएगी. इस बीच अयोध्या से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुसार दीपावली के पावन त्योहार पर तमाम चीजें खरीदी जाती हैं और मान्यता है कि यह शुभ होता है. लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बाजार इतना महंगा हो चुका है कि अब जो व्यक्ति अपनी बेटी की शादी रचाने जा रहा है.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में उसके सामने बहुत बड़ा संकट होगा. महंगाई बहुत बढ़ चुकी है. दीपावली का त्योहार मनाने में लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से ये व्यवस्था होनी चाहिए कि हर व्यक्ति के घर में दीपावली के दिन दीप जलाने के लिए तेल और मिठाईयां हों. हम स्वागत करते हैं दीपोत्सव का लेकिन साथ ही साथ इस तरफ भी शासन का ध्यान होना चाहिए कि ग्रामीण अंचलों में लोग खुशहाल हों.
इसे भी पढ़ें : अब बिहार को कोई उस पुराने लालटेन युग में नहीं ले जाएगा… सीएम योगी ने सहरसा में सभा को किया संबोधित, बोले- नीतीश जी बिहार को लेकर आगे बढ़ चुके हैं
सांसद ने कहा कि हम दीपावली के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हैं और अभिनंदन करते हैं. लेकिन वहीं बढ़ती हुई महंगाई पर चिंता भी व्यक्त करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें