अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थान माना जाता है. अयोध्या में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार दीपोत्सव पर राम की पैड़ी पर जहां 24 लाख से अधिक दिए जलाए जाएंगे, तो वहीं गर्भगृह में शुद्ध गाय के गोबर से बने विशेष दीपक रामलला के सामने जलाएंगे. 14 साल के वनवास के बाद भगवान राम घर वापस आए थे. इसी खुशी में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली के दौरान न केवल देश बल्कि विदशों से भी लोग अयोध्या के नजारों का लुत्फ उठाने आते हैं.

आइए जानें क्यों मशहूर है अयोध्या की दिवाली

अयोध्या की दिवाली देश के बाकी हिस्सों से अलग है. अयोध्या भगवान राम की जन्म भूमि है. अयोध्या में हर साल दिवाली के दौरान दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है. लाखों की संख्या में दीए जलाए जाते हैं. इस बार राम की पैड़ी पर जहां 24 लाख से अधिक दिए जलाए जाएंगे, तो वहीं गर्भगृह में शुद्ध गाय के गोबर से बने विशेष दीपक रामलला के सामने जलाएंगे.

मंदिरों और घाटों को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाता है. इस दौरान आप राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, नागेश्वरनाथ का मंदिर, कनक भवन मंदिर, माधुरी कुंजा मंदिर, घाट के किनारे त्रेता के ठाकुर मंदिर और गुलाब बाड़ी आदि घूमने के लिए भी जा सकते हैं.

14 साल के वनवास के बाद भगवान राम घर वापस आए थे. इसी खुशी में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली के दौरान न केवल देश बल्कि विदशों से भी लोग अयोध्या के नजारों का लुत्फ उठाने आते हैं.