रामनगरी अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से कई योजनाओं पर काम शुरू होने जा रहा है। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के पास 11 प्रोजेक्ट भेजे गए हैं, जिनकी कुल लागत 110 करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं को परिषद की आगामी बैठक में मंजूरी मिलना तय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इसी महीने तीर्थ विकास परिषद की बैठक संभावित है।
अयोध्या में चल रहे 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट
अयोध्या में पहले से ही 32 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अब कुछ नई योजनाओं पर भी काम शुरू करने की तैयारी हो रही है, जिससे रामनगरी में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। इन परियोजनाओं में मणिपर्वत का सौंदर्यीकरण भी शामिल है, जो भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है और जहां हर साल सावन माह में मेला लगता है। झूलनोत्सव का शुभारंभ भी मणिपर्वत मेले के साथ ही होता है।
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का सख्त आदेश, अब तहसील में रहेंगे एसडीएम और तहसीलदार
परिषद के पास 11 प्रोजेक्ट भेजे गए
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अयोध्या के नियोजित विकास के लिए विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के प्रस्ताव तीर्थ विकास परिषद को मिले हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण के 8 और उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम के 3 प्रस्ताव हैं। इन सभी योजनाओं की कुल कीमत करीब 110 करोड़ रुपये होगी। इन योजनाओं के मूर्त रूप लेने से रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ के बाहर भक्तों का धरना, जानें पूरा मामला?
इन परियोजनाओं को मिलेगी स्वीकृति
- साइनेज लगवाने की योजना: सभी प्रमुख स्थलों पर साइनेज लगाए जाएंगे।
- सरयू तट का सौंदर्यीकरण: शिल्पकला, फाउंटेन, और सौंदर्यीकरण का कार्य। अनुमानित लागत 9 करोड़ रुपये।
- गुलाबबाड़ी का सौंदर्यीकरण: आचार्य नरेंद्र देव विवि के परिक्षेत्र में स्थित गुलाबबाड़ी का सौंदर्यीकरण।
- सोतिया नाला का निर्माण: राम की पैड़ी कैनाल से एनएच-27 तक सोतिया नाला का निर्माण।
- मणि पर्वत पाथवे: मणि पर्वत के चारों तरफ एएसआई क्षेत्र छोड़कर पाथवे का निर्माण। इसमें फ्लोरिंग, बेंच, साइनेज, लाइट और लेजर, पारदर्शी स्क्रीन, और फूड कियोस्क का निर्माण शामिल है।
- विभिन्न स्थलों का सौंदर्यीकरण : अयोध्या के विभिन्न स्थलों का सौंदर्यीकरण। यात्रियों के रुकने और विश्राम की व्यवस्था।
- कौशलेश सदन का जीर्णोद्धार: अयोध्या के कौशलेश सदन का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण।
- संत निवास का जीर्णोद्धार: संत निवास का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण।
इन योजनाओं के तहत रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए सुविधाएं भी बढ़ेंगी।
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m