अयोध्या की घटना से पूरा देश स्तब्ध है. जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी के नेताओं से दोषियों की करीबी बताई जा रही है, तो दूसरी तरफ योगी सरकार अपने परम्परागत बुलडोजर एक्शन में दिख रही है.

समाजवादी पार्टी के अयोध्या संसदीय क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद से जब पत्रकार ने मोइन खान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने अपने राजनैतिक करियर का लेखा जोखा तक गिना दिया, लेकिन सवाल का सही जवाब नहीं दिया. अवधेश प्रसाद ने पत्रकारों ने पूछा, सर आप “मोईद खान” को जानते हैं? तो इस सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा, ”NO, NO, NO.” पत्रकार ने दूसरा सवाल किया ”आप जानते हैं कि नहीं?” तो उन्होंने कहा- चुप… जबरदस्ती सवाल पूछेंगे आप.”

अयोध्या गैंगरेप : पीड़िता से मिलने पहुंचे संजय निषाद, रोते हुए कहा- अपने समाज के लिए मैं लड़ाई लड़ूंगा…

फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की उन्होने कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़िता के साथ खड़ी है लेकिन दुर्भाग्य है कि बीजेपी इस संवेदनशील मामले पर भी राजनीति कर रही है.

आज के पूरे घटनाक्रम में समाजवादी नेता एवम पूर्व विधायक पवन पांडेय ने जिस तरह से यादव मुस्लिम कार्ड के ज़रिए सरकार की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है वो स्तब्ध करने वाला है.

CM योगी ने सरकारी आवास पर बैठक की, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की समीक्षा की

जातिगत समीकरण की बात करें तो अयोध्या मासूम से दरिंदगी कांड में निषाद पार्टी के मुखिया तो घटना स्थल पर फफक पड़े और समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश निषाद तक से इस्तीफा मांग लिया. तो वहीं सुल्तानपुर के सांसद रामभुआल निषाद ने संजय निषाद को निषाद वोटरों का हैकर तक कह दिया.

अब देखने वाली बात होगी कि अयोध्या की मासूम निर्भया क्या राजनैतिक आंच में अपना अस्तित्व खो बैठेगी या उस आंच से न्याय की लौ प्रज्ज्वलित होगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m