अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को श्रीराम मंदिर आ रहे हैं. जहां वे रामलला के मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. इससे पहले पीएम के दौरे को लेकर मंदिर में जोर शोर से तैयारियां चल रही है. मंदिर की साफ-साफाई, साज सज्जा से लेकर परिसर को खाली कराया जा रहा है. परिसर को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. मंदिर की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंदिर की दीवारों पर प्रभु श्रीराम की जीवन कथा से सम्बन्धित आकर्षक भित्ति चित्र उकेरा गया है. जो मर्यादा पुरुषोत्तम की जीवन गाथा का चित्रण होगी.

बता दें कि 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम से पहले सुरक्षा एजेंसियां मंदिर परिसर पहुंचेंगी. इसी कड़ी में पीएम के प्रवास से 10 दिन पहले यानी 15 नवंबर मंदिर परिसर की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) अपने हाथों में ले लेगी. इस संबंध में एसपीजी ने मंदिर निर्माण एजेंसी को भी 12 नवंबर तक परिसर खाली करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर तक मंदिर का काम लगभग पूरा हो जाएगा और निर्माण कार्य बंद हो जाएगा. जिसके बाद फिनिशिंग आदि का कार्य बचेगा. पीएम मोदी ध्वजारोहण के बाद मंदिर परिसर में भ्रमण करेंगे. लिहाजा पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है. रखी हुई निर्माण सामाग्रियों को भी दूसरी जगह पर रखा जा रहा है. साथ ही परिसर में साज-सज्जा का काम भी शुरू हो चुका है.