अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला विराजमान के दर्शन-पूजन किए और सरयू नदी के किनारे आयोजित भव्य दीपोत्सव में भी शामिल होंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी दिवाली की पूर्व संध्या पर आज अयोध्या पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी रामलला विराजमान के सामने दीप भी जलाएंगे और 3 डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखेंगे.