लखनऊ. 72वें गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल उत्तर प्रदेश श्रीराम मंदिर मॉडल की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है. दिल्ली कैंट स्थित राष्ट्रीय रंगशाला में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में इस पुरस्कार को केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजूजू ने प्रदान किया. यूपी के सूचना विभाग, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल, सूचना निदेशक, शिशिर कुमार सिंह की टीम ने प्रदेश के सम्मान को ग्रहण किया.
गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर निकली राज्यों की झांकियों में से उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को पहला स्थान मिला है। इस बार परेड में उत्तर प्रदेश की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई थी। इस झांकी को देश की अन्य झांकियों में सबसे अच्छा चुना गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राजपथ की झांकियों में उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस मॉडल का प्रारुप बनाने वालों को बधाई दी.सीएम ने गायक विरेंद्र सिंह का विशेष आभार भी व्यक्त किया.
बता दें कि राजपथ पर निकली राज्यों की झांकियों में से उत्तर प्रदेश को पहला, त्रिपुरा की झांकी को दुसरा और उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान का पुरुस्कार मिला है. केंद्रीय राज्य मंत्री किरन रिजूजू ने सभी राज्यों को यह पुरुस्कार प्रदान किया है.