अयोध्या. रामनगरी में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. 19 अक्टूबर को साकेत महाविद्यालय से शोभायात्रा निकाली जाएगी. भव्य शोभायात्रा की आज की रिहर्सल होगी. राम की पैड़ी के 56 घाटों पर दीप सजाए जा रहे हैं. इस बार 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्वलित होंगे. दीपोत्सव में एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनेगा.
बता दें कि नौवें दीपोत्सव 2025 में इस बार अयोध्या केवल दीपों से ही नहीं, बल्कि डिजिटल आभा से भी जगमगाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या को विश्व के सांस्कृतिक मानचित्र पर डिजिटल और आध्यात्मिक नगरी के रूप में स्थापित करने की तैयारी अंतिम चरण में है. रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद तकनीक और संस्कृति का अद्भुत संगम पेश करेगा. धर्मपथ से लेकर लता चौक, रामकथा पार्क और सरयू घाट तक हर कोना रोशनी की अद्भुत छटा से नहाया रहेगा.
इसे भी पढ़ें : आस्था और संस्कृति का अनूठा मेल: राम मंदिर में जली अब तक की सबसे विशाल धूपबत्ती, फैली दिव्य सुगंध
दीपों की रोशनी और डिजिटल तकनीक का यह संगम अयोध्या को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर और सशक्त बनाएगा. श्रद्धालु जहां दिव्य राममंदिर का दर्शन करेंगे, वहीं डिजिटल प्रस्तुति के माध्यम से रामायण के अद्भुत प्रसंगों का अनुभव करेंगे. अयोध्या का दीपोत्सव अब सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भारत की आस्था, संस्कृति और तकनीकी प्रगति का प्रतीक बन चुका है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें