शब्बीर अहमद, भोपाल. अयोध्या में Ram Mandir Pran Pratishtha को लेकर उत्सव मनाया जा रहा है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा ( Ram Mandir Pran Pratishtha) के अनुष्ठान का आज बुधवार को दूसरा दिन है. आज रामलला की मूर्ति को जन्मभूमि परिसर में भ्रमण कराया जाएगा. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इधर, राम मंदिर को लेकर सियासत और तेज होती जा रही है. मंदिर वहीं बनाएंगे नारे पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा मंदिर के लिए तो कांग्रेस ने ज़मीन भी तय कर दी थी. पोस्टर में जब नारा दिया गया था- राम लला आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, अब न्यायालय के आदेश पर उस भूमि पर मंदिर क्यों नहीं बनाया जा रहा है. उन्होंने यह भी सफाई दी कि कांग्रेस ने कभी भी अयोध्या जी राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया. बीजेपी को मामले को सिर्फ हिन्दू मुसलमान करना था.

दिग्विजय सिंह ने लिखा-

कांग्रेस ने कभी भी अयोध्या जी में राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया. केवल विवादित भूमि में निर्माण हेतु न्यायालय के फ़ैसले तक इंतज़ार करने के लिए कहा था. ग़ैर विवादित भूमि पर भूमि पूजन भी राजीव जी के समय हो गयी थी. नरसिम्हा राव जी ने राम मंदिर निर्माण के लिए ग़ैर विवादित भूमि का अधिग्रहण भी कर दिया था. लेकिन बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और RSS को मंदिर निर्माण नहीं मस्जिद गिराना था. क्योंकि जब तक मस्जिद नहीं गिरेगी तब तक मुद्दा हिंदू मुसलमान का नहीं बनता. विध्वंस उनकी चाल व चरित्र में है अशांति फैला कर राजनीतिक लाभ लेना उनकी रण नीति है. इसीलिए उनका नारा था “राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे”. अब वहाँ क्यों नहीं बनाया?

क्या यही राज धर्म है ?

जब उच्चतम न्यायालय ने विवादित भूमि न्यास को दे दी थी? इसका जवाब तो केवल विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय जी या नरेंद्र मोदी जी ही दे सकते हैं. मेरी सहानुभूति उन स्वयं सेवक परिवारों के साथ है जो मंदिर निर्माण आंदोलन में शाहिद हुए व वो लोग जिनके ऊपर न्यायालय में आपराधिक मुक़दमे चले. वे क्या आमंत्रित किए गए? निर्मोही अखाड़े के लोग जिन्होनें १७५ (175) वर्षों तक राम जन्म भूमि की लड़ाई लड़ी जिन्होनें अदालत में लड़ाई लड़ी उन्हें क्या आमंत्रित किया? उनके पूजा का अधिकार भी छीन कर वीएचपी के चंपत राय के चयनित स्वयं सेवकों को दे दिया. क्या यही राज धर्म है क्या यही राम राज है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-