अयोध्या।  राम मंदिर जन्मभूमि परिसर में शिनाल्यास ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित करते हुआ कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प हमने लिया था आज वो पूरा हुआ है. पाँच सौ वर्षों का कड़ा संघर्ष राम मंदिर को लेकर हमारे पूर्वजों का रहा है. लाखों कार सेवकों ने मंदिर निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया है. आज ये उन सभी बलिदानियों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है. वे हमारे भी नहीं हैं, लेकिन उनका सपना साकार हो रहा है. वास्तव में राम मंदिर निर्माण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने एक लोकतांत्रिक समाधान निकाला है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है. देश में लोकतांत्रिक तरीकों के साथ ही मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी हैं.

उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और प्रयासों के कारण आज संकल्प पूरा हो रहा है. हमने तीन साल पहले अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, आज उसकी सिद्धी हो रही है. यूपी सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से पहले रामायण सर्किट का काम शुरू किया गया, साथ ही अयोध्या में विकास कार्य हो रहा है.

देखिए लाइव l…

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/666385887422197/