Ram Mandir Pran Pratishtha Photos आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया. भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं.

शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की.

मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर दी.

गर्भगृह में राललला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई. अभिजीत मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुई.

पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की आरती की. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला को दंडवत प्रणाम किया.

पीएम मोदी ने उपहार में रामलला के लिए पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की.

प्रभु श्रीराम मंदिर अपनी दिव्य-भव्य अलौकिक आभा को बिखेर रहा है.इस अद्भुत व ऐतिहासिक क्षण पर अवधपुरी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है. जिसकी छटा देखते ही बन रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास में दर्ज हो गई.

राम मंदिर प्रतिष्ठा में बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए.