रायपुर। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले मे शनिवार को आने वाले फैसले को लेकर राजधानी रायपुर में कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी एस भारतीदासन ने बैठक ली. बैठक में शामिल सभी धर्मों के लोगों को शांति बनाए रखने की उन्होंने अपील की साथ उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के मैसेज बिना वैरिफिकेशन के न भेजा जाए नही तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गलत अफवाहों पर ध्यान न दें. एक दूसरे का सहयोग करें.

उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ और रायपुर शांतिप्रिय रहा है. आज भी ऐसे उदाहरण देने के लिए लोगों से अपील करते है. शराब दुकान बंद रहेगी. डीजे पूर्णतः बंद रहेगा. फटाखे पर भी प्रतिबंध रहेगा. सवेंदनशील क्षेत्रो पर अतिरिक्त बल लगाया गया है. सेकंड हाफ की स्कूल बंद रहेगी उसके लिए आदेश निकाला गया है.

वहीं एसएसपी आरिफ शेख ने कहा, “सोशल मीडिया पर हमारी कड़ी नजर. सुरक्षा की दृष्टि से 100 पॉइंट् बनाये गए है. हजारों की संख्या में जवान तैनात है. शांति समिति की बैठक में हमने कहा है कि कोई भी अफवाह फैलाता है तो हमे तुरंत जानकारी दे. शराब दुकान बंद रहेगी. फटाके और डीजे को प्रतिबंध किया है.