रायपुर। रायपुरा स्थित श्रीधर औषधालय में 8 फ़रवरी को स्वर्ण प्राशन (आयुर्वेदिक टीकाकरण) कराया जाएगा. स्वर्ण प्राशन के विषय में डॉक्टर शर्मा ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से स्वर्ण भस्म, मधु, घृत युक्त औषधियों का प्रयोग होता है. यह मुख्यतःबच्चों को प्रतिभाशाली तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करती है. इसे पुष्य नक्षत्र में देने का विधान है. स्वर्ण एक ऐसी धातु है जिसके संयमित एवं नियमित प्रयोग से व्यक्ति बुद्धिमान एवं हष्ट पुष्ट बना रहता है. इसलिए प्राचीन समय में स्वर्ण प्राशन संस्कार किया जाता था जिसे हम आज की आधुनिक युग एवं पाश्चात्य जीवनशैली की वजह से भूल चुके हैं स्वर्ण प्राशन मात्र 200 रुपये की शुल्क में कराया जाएगा.

स्वर्ण प्राशन से होने वाले फ़ायदे –

  • बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  • बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मज़बूत होते हैं।
  • उनके स्टैमिना हम उम्र बच्चों से ज़्यादा बेहतर होता है।
  • बच्चों को सर्दी जुकाम अतिसार एलर्जी आदि वायरल रोगों से बचाता है।
  • रात को बिस्तर गीला करने की आदत छूटती है।
  • रचनात्मक एवं क्रियात्मक विकृतियाँ दूर होती है।
  • बच्चों के रंग रूप में निखार आता है

श्रीधर औषधालय एवं पंचकर्म केंद्र साईं मंदिर के पीछे रायपुरा रायपुर में स्थित है. पंजीयन एवं अधिक जानकारी के लिए पोन नंबर 9827966617, 7647097309 पर संपर्क कर सकते हैं.