कुंदन कुमार/पटना: बिहार के सभी अस्पतालों में आज आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस आरोग्य शिविर में आए लोगों के टीवी एवं सिकल सेल रोग की स्क्रीनिंग एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को सुझाव दिए जाएंगे. राज्य के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर यह आयोजन होगा.
आयुष्मान आरोग्य शिविर
इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश भी जारी कर दिया है. आयुष्मान कार्ड जिन रोगियों के पास उपलब्ध होगा. कई तरह के स्वास्थ्य जांच भी उन्हें आज फ्री में किया जाएगा. बिहार के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी इस तरह का आयुष्मान आरोग्य शिविर का आज आयोजन किया जा रहा है.
बीमारियों की होगी फ्री जांच
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को इस पहल की सातवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. लगातार 7 साल से 14 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड धारी के लिए आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन कर रहा है, जिसमें कई तरह के बीमारियों की फ्री जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें– Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा भारतीय निर्वाचन आयोग, नए वोटरों को कर रहा जागरूक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें