Ayushman Bharat Yojana: राजधानी दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत योजना लागू कर दिया गया है. इसी के साथ दिल्ली देश का 35वां राज्य बन गया है, जहां यह योजना प्रभावी हो गई है. आयुष्मान योजना के शुभारंभ के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और CM रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने 19 लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए. इस दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की शुरुआत एवं (PM-ABHIM)’ के लिए भी एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ.
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पूर्ववर्ती केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “दिल्ली के लोगों को जो अधिकार बहुत पहले मिल जाना चाहिए था, आज वह मिला है. मात्र 50 दिन पुरानी सरकार ने वह कर दिखाया जो वर्षों से अटका हुआ था. यह एक ऐतिहासिक दिन है, इतिहास लिखा जा रहा है.”
सीएम गुप्ता ने कहा, ” प्रधानमंत्री मोदी का हर कदम आम नागरिक के स्वास्थ्य को केंद्र में रखता है. उन्होंने दिल्ली को भी केंद्र की सभी योजनाएं ऑफर की थीं, लेकिन पिछली सरकार ने उन्हें लागू नहीं किया.” बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत दिए जा रहे 5 लाख के स्वास्थ्य सुरक्षा के अतिरिक्त दिल्ली सरकार भी 5 लाख का टॉप-अप कवर प्रदान करेगी. इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी, जो देशभर में एक मिसाल है.
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने भाषण में विपक्षी दलों और पूर्ववर्ती दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज से आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू हो गई है, जिससे अब गरीबों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. पहले लोग स्वास्थ्य पर होने वाला 62 प्रतिशत खर्च अपनी जेब से करते थे, लेकिन आयुष्मान योजना के बाद यह खर्च घटकर 30 प्रतिशत रह गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक