Bihar News: स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री जन आरोग्य और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान के तहत 10 दिसंबर तक मुफ्त हेल्थ कार्ड का निर्माण कार्य करेगा. विभाग फिलहाल 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और छूटे हुए राशन कार्डधारियों का हेल्थ कार्ड बना रहा है. कार्ड बनने के बाद सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख तक के सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी.

फोन कर ले सकते है जानकारी 

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यदि किसी नागरिक को अपना आधार कार्ड बनवाने में दिक्कत हो रही है, तो वह फोन कर इस संबंध में जानकारी ले सकता है. विभाग ने इसके लिए टॉल-फ्री नंबर 104 और 14555 जारी किया है. नागरिक को कार्ड बनाने के संबंध में इन नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 3.60 करोड़ 40 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा दी गई है. मरीजों के इलाज पर कुल 6.86 करोड़ से अधिक खर्च किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा में जमीन विवाद को लेकर चले जमकर लाठी-डंडे, आधे दर्जन व्यक्ति हुए जख्मी