अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश दौरे (PM Modi MP Tour) पर आ रहे हैं। जहां वे शहडोल (Shahdol) जिले से आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड (PVC Ayushman Card) वितरण का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों पर कल विशेष ‘आयुष्मान ग्राम सभा’ आयोजित की जाएगी। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी कलेक्टर, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और निगमायुक्त को लेटर जारी किए हैं।
प्रदेश के सभी आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों को वार्ड स्तर और ग्राम पंचायत पर PVC कार्ड वितरित किए जाएंगे। आयुष्मान भारत के 1 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को छपे हुए PVC कार्ड और सभी 3.57 करोड़ लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से आयुष्मान कार्ड वितरित करने का निर्णय लिया गया है। जिन हितग्राहियों को अभी डिजिटल कार्ड दिए जाएंगे, उन्हें भी निकट भविष्य में प्रिंटेड पीवीसी कार्ड प्रदाय किये जाएंगे।
पीएम मोदी का भोपाल में रोड शो कैंसिल: इस वजह से लिया गया फैसला, अब इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आयुष्मान ग्राम सभा और कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान योजना से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री बैनर निर्धारित प्रारूप में प्रदर्शित किए जाएंगे। विकास खंडों में पंचायत भवन के स्थान पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर होंगे आयोजन। ग्राम सभाओं में आयुष्मान भारत योजना के सभी हितग्राहियों का नाम वाचन किया जाएगा। जन प्रतिनिधियों द्वारा आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ हितग्राहियों को PVC कार्ड दिए जाएंगे। पीवीसी कार्ड वितरण करते समय ई केवाईसी किया जाना अनिवार्य है।
बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की थी। इसके तहत लाभार्थी परिवार को बीमारी का इलाज कराने कि लिए 5 लाख रुपये प्रति वर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिलता है। मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत निरामयम के नाम से संचालनित इस योजना में लगभग 4.7 करोड़ पात्र हितग्राही हैं, जिनमें से अभी तक 3.5 करोड़ से ज्यादा हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक