एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ (Thamma) के मेकर्स ने एक दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया है. यह मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है. पहली बार इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने पर एक्टर ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुशी जताते हुए इस फिल्म को अपने लिए एक स्पेशल फिल्म भी बताया है.

मेरे लिए बेहद खास है ‘थामा’

बता दें कि ‘थामा’ (Thamma) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान बात करते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा- ‘यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है. मैं हमेशा से मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहता था. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला यूनिवर्स है. एक आम इंसान होने के नाते, मेरे आस-पास असामान्य चीजें हैं, मेरे आस-पास अलौकिक शक्तियां हैं, मुझे नहीं पता कि मैं इन सबका क्या करूं. इसलिए यह बहुत ही अनोखा है. यह दुनिया ‘थामा’ के साथ अगले अध्याय को आगे बढ़ा रही है. यह वाकई रोमांचक है. यह मेरे लिए नया है.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

फिल्म ‘थामा’ (Thamma) को एक फैमिली एंटरटेनर बताते हुए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने कहा कि फिल्म में कॉमेडी ज्यादा और हॉरर कम है. यह पहली बार है जब मेरी कोई फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है. मैं दोगुना उत्साहित हूं. हर अभिनेता की यह बकेट लिस्ट होती है. ‘थामा’ हॉरर जगत में बहुत कुछ जोड़ेगा और यह इस यूनिवर्स की कहानी को भी आगे बढ़ा रहा है.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

21 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘थामा’

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘थामा’ (Thamma) दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और परेश रावल (Paresh Rawal) भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. साल 2018 में ‘स्त्री’ से शुरू हुए इस यूनिवर्स में अब तक ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं.