रायपुर। ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 जून को सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित आइकॉनिक सप्ताह का उद्घाटन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का भारत के 75 प्रमुख शहरों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस कड़ी में राजधानी के सिविल लाइंस स्थित न्यू सर्किट हाउस में केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय के तत्वावधान में 6 जून को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

अपर आयुक्त राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि 6 से 11 जून तक सम्पूर्ण भारत में वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के विभिन्न विभागों जैसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, वित्तीय सेवाएँ विभाग, लेखा महानियंत्रक, अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान आदि द्वारा कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय की ओर से वित्तीय क्षेत्र के विकास और देश के आर्थिक विकास को शामिल करते हुए विभिन्न शासन सुधारों को प्रदर्शित किया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विगत वर्षों में वित्त मंत्रालय के उत्कृष्ट कार्यों को दर्शाने वाली डिजिटल प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे और AKAM (आज़ादी का अमृत महोत्सव) लोगो युक्त विभिन्न मूल्यवर्ग में 5 सिक्कों के विशेष संस्करण भी जारी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री एकल एकीकृत राष्ट्रीय पोर्टल जन-समर्थ को भी लॉन्च करेंगे, जो सभी लाभार्थियों को क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं की आसान उपलब्धता और सुविधा प्रदान करेगा. इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी अब लॉग ऑन कर सकते हैं और पात्रता के सभी मानदंडों की समीक्षा कर सकते हैं, और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.