लखनऊ. यूपी के पूर्व राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नाईक मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधा और कहा कि अपने बेटे की जन्मतिथि बदलवाने का पाप उन्होंने किया है. जिसकी सजा वह भुगत रहे हैं.

राम नाईक भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है. रामपुर में मौलाना मो. जौहर ट्रस्ट को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन व भूमि सरकार के वापस लेने वाले मामले में पूर्व राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के फैसले की सराहना की और कहा कि आजम खान द्वारा गलत तरीके से इस ट्रस्ट की जमीन को लिया गया था, जिसके लिए वार्षिक महज 100 रुपए किराए दिया जाता था, लेकिन योगी सरकार द्वारा पिछले कैबिनेट में जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेने का जो फैसला लिया गया है, वह काफी सराहनीय है.

इसे भी पढ़ें – आजम खां पर जयंत चौधरी का बयान, बोले- आजम के खिलाफ पूरी मशीनरी कर रही काम

उन्होंने कहा कि आजम खान को जो सजा मिल रही है, वह उनको स्वीकार करना चाहिए. कानून सबके लिए बराबर है. जिसने गलत किया है, उसको सजा मिलनी चाहिए. नाईक से यह पूछे जाने पर कि सरकार के इस कदम को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ऐसा कदम उठाकर गलत परम्परा की शुरुआत कर रही है, इस पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जे हटाने में कुछ गलत नहीं है. गलत को सही करना गलत परम्परा की शुरुआत कैसे हो सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक