सहारनपुर. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से रविवार को मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री आजम खान ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार हर मोर्चे पर फेल है. सुरक्षा के सवाल पर कहा कि पुलिस की स्थिति उनसे बेहतर कोई नहीं जानता.

आजम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम चंद्रशेखर से मिलने छुटमलपुर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने चंद्रशेखर से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. आजम खान से कहा कि चंद्रशेखर अपने मिशन के साथ कार्य कर रहे हैं. यूपी सरकार के सुरक्षा के दावे पर कहा कि उनके खिलाफ मुर्गी, बकरी की डकैती जैसे 250 मुकदमे लिखे गए, जिस कारण वह पुलिस की स्थिति को सबसे अधिक बेहतर तरीके से जानते हैं.

इसे भी पढ़ें – बड़ा खुलासा : चंद्रशेखर आजाद को जान से मारना चाहते थे हमलावर, जानिए आरोपियों ने पूछताछ में क्या कहा…

चंद्रशेखर ने कहा कि पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा किया है. पुलिस ने जो कहानी बताई है वह सही नहीं है. हमले के पीछे बड़ी साजिश है. युवकों को पैसे और हथियार दिए गए थे. पुलिस ने हमलावरों के कब्जे से तमंचे बरामद किए हैं. जबकि, उन पर जिस तरीके से फायरिंग हुई थी उस तरह की फायरिंग तमंचे से नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि वह पुलिस को पर्याप्त समय दे रहे हैं सरकार के दबाव में न आकर हर मामले का सही से खुलासा करें.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक