लखनऊ. सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया है. अजय राय गुरुवार को उनसे मुलाकात करने सीतापुर पहुंचे. जेल प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सपा नेता आजम उनसे मिलना नहीं चाहते हैं. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है. उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. न तो आजम खां से फोन पर वार्ता कराई गई और न ही उनसे कुछ ऐसा लिखित दिया गया कि आजम खां मिलना नहीं चाहते हैं.

‘दुख की घड़ी में साथ’

अजय राय ने कहा कि भाजपा आजम खां, उनकी पत्नी और बेटे को प्रताड़ित कर रही है। यह ज्यादती ठीक नहीं है. वह आजम खां की लड़ाई जरूर लड़ेंगे. हम सब उनके दुख में शामिल हैं. ऐसा माना जा रहा था कि मुस्लिम वोट बैंक को साधने में कांग्रेस इस मुलाकात से असर डाल सकती है. जेल के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, आजम खां ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया. जैसे ही यह खबर जेल से बाहर आई कांग्रेस पदाधिकारियों में खलबली मच गई. सीतापुर पहुंचने पर अजय राय ने कहा कि भाजपा की सरकार आजम खां व उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े.

यह भी पढ़ें: वाराणसी पहुंचे कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, बोले- सिर्फ स्वार्थ के लिए बना I.N.D.I.A. गठबंधन

जेल प्रशासन के मुताबिक नियमानुसार सप्ताह में सिर्फ एक मुलाकात कराने का नियम है. बुधवार को आजम के बेटे अदीब ने मुलाकात कर ली है. अब अगली मुलाकात अगले सप्ताह ही सम्भव है. वहीं, जेल के सूत्रों के मुताबिक आजम ने जेल के अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी राजनेता से नहीं मिलना चाहते हैं. वह सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं. उन्होंने किसी अन्य नेता से मिलने को लेकर मना कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के पदाधिकारियों में चर्चा रही कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय इस दुःख की घड़ी में आजम खां से मिलने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा देश के जिन नेताओं को प्रताड़ित कर रही है. कांग्रेस उनके लिए आवाज उठा रही है.