उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है. चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप के साथ जुबानी जंग भी शुरु हो गई है. इसी बीच पूर्व मंत्री एवं पूर्व मंत्री आजम खान ने बुधवार को एक जनसभा में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आजम खान ने इस सभा में लोगों से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि ”जो अभी भाजपा में गए हैं वो पोछा लगाएंगे”.
रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए आज़म खान ने कहा कि ”अगर मैं जिंदा हूं तो जिंदा हूं, कोरोना को मात देकर लौटा हूं”. उन्होंने ने कहा कि 1947 में पाकिस्तान जा सकते थे नहीं गए, यहां हमारे बुजुर्गों की कब्रें हैं, यहां हमारी बुलंदी की कुतुबमीनार, ताजमहल है. न हम अकबर को छोड़े न ही जोधाबाई को.
इसे भी पढ़ें- सपा नेता रामगोपाल यादव ने केंद्रीय चुनाव आयोग से की शिकायत, मैनपुरी-इटावा के DM और SP को हटाने की मांग
वहीं आजम खान ने अपने बेटे की उम्र पर बोलते हुए कहा कि हम पर कितना हंसोगे हम पर दुनिया थूक रही हैं. हमसे ज्यादा बेशर्म कौन हो सकता है, मैं बदनसीब अपने बेटे की उम्र साबित नहीं कर सका, पैदा करने वाली मां बेटे की उम्र नहीं बता पाई.
गौरतलब है कि बीते रोज सपा नेता आजम खान ने जनसभा में वोट की अपील करते हुए भावुक हो गए. आजम खां ने 27 महीने जेल के दर्द को बयां करते हुए कहा था मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना. उन्होंने लोगों से पूछा मेरा कसूर क्या है? सरकार जान की दुश्मन क्यों बनी हैं?
इसे भी पढ़ें- सभी परंपराओं को तोड़ते हुए घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन, खूब हो रही चर्चा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक