लखनऊ. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सेना पर दिए गए बयान पर देश में जमकर बवाल शुरु हो गया है. विपक्ष ने भागवत के बयान पर उनको घेरना शुरु कर दिया है. उनकी हर तरफ आलोचना शुरु हो गई है.

उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेता व पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा है कि अच्छा है कि देश के पास दो-दो सेना हो गई हैं. अब देश के पास कोई दिक्कत ही नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि अब देश के पास डबल आर्मी होने से देश पाकिस्तान औऱ चीन दोनों से निपट सकेगा. उन्होने कहा कि इससे देशवासियों के मन से भी डर दूर हो जाएगा क्योंकि देश में हमारी सेना के अलावा एक प्राइवेट आर्मी पैदा हो गई है.

मोहन भागवत के बयान पर तंज कसते हुए आजम खान ने कहा कि अब सरकार के पास डबल आर्मी हो गई है. इसमें किसी को बुरा नहीं मानना चाहिए. वैसे मोहन भागवत ने जिस भी मुद्दे पर ये बयान दिया हो लेकिन उनका बयान अब भाजपा औऱ आरएसएस के गले की फांस बन गया है. देखना है कि पार्टी कैसे इस बयान पर डैमेज कंट्रोल करती है.