भोजपुरी गायक और एक्टर दिनेश लाल यादव (निरहुआ) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. भोजपुरी इंड्रस्ट्री में Singing और Acting में अपना परचम लहराने वाले दिनेश लाल आजमगढ़ की संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों में दिनेश लाल यादव को निरहुआ के नाम से पहचान मिली है. शुरुआती दौर में जिस समय भरत शर्मा, गोपाल राय जैसे दिग्गज भाजपुरी गायकों का बिहार और यूपी में डंका बज रहा था. इसी दौरान निरहुआ के कई गाने हिट हुए थे.

बिहार में उस समय ये गाना क्षेत्र के हर ट्रैक्टर, बस और जीप पर सुनाई देता था. उस दौर में निरहुआ के कई गाने इन वाहनों पर खूब बजा करते थे. निरहुआ के गाने भोजपुरी जनमानस की पहली पसंद बन चुके थे.

उस समय भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री काफी संघर्ष कर रही थी. उस दौरान भोजपुरी इंड्रस्ट्री में तीन ही बड़े नाम प्रमुख रूप से थे. रवि किशन, मनोज तिवारी और कुणाल सिंह. इस बीच, निरहुआ ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म निरहुआ रिक्शा वाला पर्दे पर आई. इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. इस फिल्म के हिट होने के बाद निरहुआ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद एक के बाद एक निरहुआ ने कई हिट फिल्में दीं.

इसे भी देखे – जब पर्दे पर ‘भगवान राम’ को देख हाथ जोड़कर बैठ जाते थे लोग, बड़े पर्दे पर फिर मिलेगी सफलता..?

लगातार उनकी फिल्में और गाने हिट करती चली गई और इसी से उन्हें हिट मशीन कहा जाने लगा. लेकिन बता दे कि राजनीतिक सक्रियता की वजह से वह अब कम ही फिल्में कर रहे हैं. अब ज्यादातर निरहुआ बीजेपी में सक्रिय रुप प्रचार प्रसार करते दिखेंगे. ये भी बताते चले कि निरहुआ ने पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.