लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा उपचुनाव आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा की जीत पर प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार की आजमगढ़ व रामपुर में डबल जीत प्रदेश की राजनीति में 2024 के चुनाव के लिए दूरगामी संदेश दे रही है.’
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार की आजमगढ़ व रामपुर में डबल जीत प्रदेश की राजनीति में 2024 के चुनाव के लिए दूरगामी संदेश दे रही है. घनश्याम सिंह लोधी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को बधाई! प्रदेश की जनता-जनार्दन का इस संदेश के लिए आभार व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन!’
सीएम योगी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री और भाजपा के सबका साथ, सबका विकास, सबको साथ लेकर चलने का परिणाम है. आज का परिणाम एक बार फिर से जनता ने प्रदेश के दंभी, नकारात्मक सोच और अपने विंध्वसात्मक गतिविधियों के लिए कुख्यात और परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश दिया है. प्रदेश की जनता अब परिवारवादियों, जातिवादियों, साम्प्रदायिक उन्माद को भड़काने वाले, पेशेवर माफियाओं को प्रश्रय देने वाले राजनीतिक दलों को किसी भी प्रकार से स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.
इसे भी पढ़ें – आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : आजमगढ़ में भी भाजपा का खिला कमल, निरहुआ ने सपा को इतने वोट से पछाड़ा
उन्होंने कहा कि इस पूरी जीती के लिए आजमगढ़ और रामपुर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया और अपना आशीर्वाद जिस विश्वास के साथ भाजपा के प्रत्याशियों को दिया है, मैं उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि प्रत्याशी जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप इन क्षेत्रों के विकास के लिए पूरा योगदान देंगे. इस बात का भी मैं आश्वासन देता हूं कि किसी भी प्रकार के भेदभाव से परे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के भावनाओं के साथ दोनों क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए सरकार पूरी मजबूती के साथ कार्य करेगी. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, जेपीएस राठौड़, और संदीप सिंह मौजूद थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक