नई दिल्ली. आईआईटी दिल्ली के विंध्याचल हॉस्टल में 21 वर्षीय छात्र अनिल कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी. किशनगढ़ पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम 600 बजे किशनगढ़ पुलिस को विंध्याचल हॉस्टल में आत्महत्या की सूचना मिली थी. पुलिस को दरवाजा अंदर से बंद मिला. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा गया. इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राथमिक जांच में पता चला कि अनिल, गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक कर रहा था. वह एक्सटेंशन पर था क्योंकि उसने कुछ विषय पूरे नहीं किए थे. जून माह में उसे हॉस्टल खाली करना था, लेकिन कुछ विषयों में पास नहीं हो सका. इसके लिए उसे छह माह का समय दिया गया था.