बरेली. फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा पांच महीने की गर्भवती हो गई. घबराए प्रेमी ने फरीदपुर के डीके अस्पताल में प्रेमिका का गर्भपात झोलाछाप से गर्भपात करा दिया. इस दौरान झोलाछाप और उसके सहायकों ने छात्रा का गर्भाशय ही निकाल दिया. इससे छात्रा की हालत बिगड़ गई तो प्रेमी, झोलाछाप और उसके दोस्त वहां से फरार हो गए. इसकी शिकायत पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई है. पुलिस ने अवैध अस्पताल के 8 लोगों को हिरासत में लिया है.
फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में रहने वाली पीड़ित लड़की स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा है. बताया जा रहा है कि गांव के ही एक युवक से उसके प्रेम संबंध थे. उसका गर्भपात कराने के लिए उसे 21 जून को फरीदपुर के नगरिया रोड पर बीके अस्पताल ले जाया गया था. पांच महीने का गर्भ हो जाने के कारण गर्भपात से जान का खतरा होने के बावजूद उसे यहां भर्ती कर लिया गया. इसी दिन किसी अप्रशिक्षित नर्स ने उसका गर्भपात किया और इस दौरान कैंची से उसका गर्भाशय भी काट दिया. हालत गंभीर हो जाने के बाद उसके परिवार के लोगों को सूचना दी गई. परिवार वालों ने 22 जून को लड़की को अवैध अस्पताल से लाकर हरुनगला के एसआर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां 23 जून को उसका ऑपरेशन किया गया, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक अब भी उसकी हालत नाजुक है. पुलिस को सूचना देने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें – फंदे पर जेठ तो जमीन पर पड़ी मिली बहू की लाश: इस हालत में देख परिजनों के उड़े होश, पुलिस ने जताई ये आशंका
रेप का मामला दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे आईजी डॉ राकेश सिंह ने पूरी जानकारी जुटाई. वहीं स्थानीय पुलिस ने अस्पताल के 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शरू कर दी है. छात्रा को नाजुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका इलाज चल रहा है. छात्रा ICU में एडमिट है. डॉक्टरों की लापरवाही से छात्रा अब कभी भी मां नहीं बन सकेगी. पुलिस ने जांच में अस्पताल को अवैध रूप से संचालित होता पाया. इस घटना में पीड़िता छात्रा के पिता ने बेटी के अपहरण का केस लिखाया है. साथ ही कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. आईजी की जांच में अभी तक मामला प्रेम प्रसंग का निकला है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक