पटना। अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा के छात्र की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। 14 वर्षीय सुजीत कुमार का शव करमौर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक गड्ढे से बरामद हुआ। उसके गले पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान मिले हैं। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई है।

कल शाम से था लापता

परिजनों के अनुसार सुजीत गुरुवार देर शाम से लापता था। घरवालों को शक एक लड़की पर हुआ जिससे वह फोन पर बातचीत करता था। परिजनों ने डायल-112 पर सूचना दी और पुलिस के साथ लड़की के घर भी पहुंचे। उन्होंने कमरे में रखे एक बड़े बक्से की तलाशी की मांग की लेकिन लड़की का परिवार इसे मानने को तैयार नहीं हुआ।

पिता का दावा- लड़की ने बुलाया था

मृतक के पिता वेदप्रकाश साव ने बताया कि वे इलाज के लिए पटना गए थे। शाम में सुजीत ने उन्हें कॉल किया था लेकिन घर पहुंचने पर वह नहीं मिला। बाद में फोन स्विच ऑफ मिलने पर उन्होंने डायल 112 को सूचित किया। इसी दौरान एक स्थानीय बच्चे ने बताया कि लड़की ने फोन कर सुजीत को बुलाया था। परिजनों का आरोप है कि उसे बुरी तरह पीटने के बाद गला रेतकर हत्या की गई।

FSL और डॉग स्क्वायड की टीम लगाई गई

किशोर के लापता होने पर दर्ज प्राथमिकी में प्रेम प्रसंग का उल्लेख नहीं था लेकिन अब परिजन यही वजह बता रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जिसे लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।