एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के मेकर्स फिल्म का एक और धमाकेदार गाना ‘ये मेरा हुस्न’ (Yeh Mera Husn) रिलीज कर दिया है. गाना में हरनाज को सिजलिंग डांस करते देखा जा सकता है.

बता दें कि इस गाने के रिलीज की जानकारी हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दे दिया था. सामने आए वीडियो में गाने की रिकॉर्डिंग का एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) दिखा जा सकता है. जिसमें मशहूर संगीतकार तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) और सिंगर शिल्पा राव (Shilpa Rao) नजर आ रहे हैं. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के तीन गाना ‘गुजारा’, ‘भाली सोनी’ और ‘अकेली लैला’ रिलीज कर दिए हैं.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

इस गाने की रिकॉर्डिंग का बीटीएस (बिहाइंड द सीन) शेयर करते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने कैप्शन में लिखा, “जब बीट्स और बीच का संगम होता है, तो जादू बनता है. हमारा नया गाना ‘ये मेरा हुस्न’ मंगलवार सुबह 11:11 बजे रिलीज हो रहा है. साजिद नाडियाडवाला की ‘बागी-4’ सिनेमाघरों में 5 सितंबर को दस्तक देगी.”

साजिद नाडियावाला की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आने वाले हैं. ए हर्षा द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ (Baaghi 4) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

2016 में हुई थी ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत

बता दें कि फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला के ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौभी फिल्म होने वाली है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘बागी’ से हुई थी. इसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ आई और 2020 में फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ आई.