फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. बाहुबली और बाहुबली 2 की जोरदार सफलता के बाद अब इस सीरीज की बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड (Baahubali Crown of Blood) को अनाउंस किया है. इस अनाउंसमेंट ने फैंस काफी खुश हो गए हैं.
बता दें कि फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने सोशल मीडिया पर टाइटल की अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर किया है. ये एक एनिमेटेड सीरीज होने वाली है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
बाहुबली के साथ लौटे राजामौली
बता दें कि ऑफ ब्लड एनिमेटेड सीरीज बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड (Baahubali Crown of Blood) के टाइटल की अनाउंसमेंट करने के साथ राजामौली ने बताया कि वो जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज कर देंगे. शेयर किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि लोग ‘बाहुबली’ के नारे लगा रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने लिखा, “जब माहिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती. बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जल्द ही आएगा.” Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …
पहली झलक देख एक्साइटेड फैंस
इस एनिमेटेड सीरीज के टाइटल के अलावा एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने कुछ नहीं बताया है. फिर भी इस वीडियो को देखने के बाद से ही फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. फैंस इस पर कमेंट कर लिख रहे हैं कि उन्हें इसका बेसब्री से इंतजार है. एक ने कहा, “सुपर बाहुबली।” एक ने पूछा कि क्या यह नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगा.
बता दें कि राजामौली ने साल 2015 में प्रभास के साथ बाहुबली: द बिगनिंग बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिर 2017 में बाहुबली (Baahubali 2) आई. इस फिल्म ने भी खूब कमाया. वहीं, अब एसएस राजामौली (SS Rajamouli) बाहुबली को एक एनिमेटेड सीरीज में पेश करने जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक