Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का शेयर आज शेयर बाजार (Stock Market) में सपाट स्तर पर सूचीबद्ध हुआ. शेयर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में आईपीओ के इश्यू प्राइस ₹389 पर सूचीबद्ध किया गया था. हालांकि, यह वर्तमान में 8% से अधिक की बढ़त के साथ 421 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
यह आरंभिक सार्वजनिक पेशकश 30 अगस्त से 3 सितंबर तक निवेशकों के लिए खुली थी. तीन कारोबारी दिनों में आईपीओ को कुल 40.63 गुना सब्सक्राइब किया गया. खुदरा श्रेणी को 9.07 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 81.83 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी को 59.41 गुना सब्सक्राइब किया गया.
Bazaar Style Retail Limited का इश्यू ₹834.68 करोड़ का था
बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का यह इश्यू कुल ₹834.68 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹686.68 करोड़ के 17,652,320 शेयर बेचे. वहीं, कंपनी ने ₹148 करोड़ के 3,804,627 नए शेयर (share) बनाए.
रिटेल निवेशक अधिकतम 494 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे
Bazaar Style Retail Limited ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹370-₹389 तय किया था. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 38 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. अगर आपने IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹389 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया है, तो आपको इसके लिए ₹14,782 का निवेश करना होगा.
वहीं रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹192,166 का निवेश करना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक