प्रदीप कुमार, गोपालगंज. चर्चित कथा वाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री फिर बिहार में आने वाले हैं. गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर में स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर 5 दिनों तक कथा करेंगे. बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर रामनगर मठ के मठाधीश ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह तेज कर दी है. तो वही उनके ठहराव को लेकर
डेढ़ करोड़ की लागत से निवास स्थल बनाया गया है.

पंडाल में 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था


पंडाल की अगर बात करे तो लगभग 10 हजार लोगों के बैठने के लिए पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वैसे बिहार में बाबा के चाहने वाले की भीड़ काफी है. बाबा के दर्शन को लेकर ही भीड़ बेकाबू हो जाती है और लोग उनके एक झलक पाने को लेकर बैरिकेड तोड़ देते हैं.

गौरतलब है कि आज से 2 साल पूर्व राजधानी पटना में बाबा के कार्यक्रम को लेकर की गई प्रशासनिक तैयारी के बावजूद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को डंडे चलाने पड़े थे. चुस्त व्यवस्था के बाद भी उग्र भीड़ को संभालने में प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे थे.

ऐसे में गोपालगंज में बाबा के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन को भी पूरी तरह सजग रहना पड़ेगा. हालांकि बाबा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अभी कोई भी पत्र जारी नहीं किया गया है, जिसमें यह दर्शाया जाए की प्रशासनिक तैयारी क्या है और बाबा के आगमन पर आम लोगों की भीड़ क्या होगी?

बिहार में का बा… बागेश्वर बाबा

वही कार्यक्रम को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जारी वीडियो ने पहले ही सत्ता पक्ष को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पंडित शास्त्री के जारी वीडियो में जहां बिहार आगमन को लेकर कार्यक्रम का संदेश छोड़ा गया है. तो दूसरी तरफ वीडियो में बिहार में का -बा शब्द का प्रयोग भी किया गया है. जो कहीं ना कहीं नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल खड़ा करता है. हालांकि वीडियो के आखिरी में बाबा ने यह भी कहा है कि, बिहार में बागेश्वर बाबा है. लेकिन वीडियो को अगर ध्यान से सुना जाए तो इसके दो मतलब साफ निकलता दिख रहे हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विवादों से रहा है गहरा नाता.

ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जारी वीडियो में बिहार में का बा कह राजनीतिक गरमा दी गई हो. इसके पूर्व भी बाबा के दिए कई बयानों को लेकर विपक्षी खेमा सीधा हमलावर रहा है. बिहार में तेज प्रताप यादव हो या पप्पू यादव बाबा के दिए बयान पर कई बार कटाक्ष करते नजर आए हैं.

राम जानकी मठ में आयोजित है कार्यक्रम

भूरी श्रवा की मिट्टी पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पहली बार कार्यक्रम होने जा रहा है. जो गोपालगंज जिला मुख्यालय के भोरे प्रखंड स्थित हुसेपुर पंचायत के राम जानकी मठ पर आगामी 6 मार्च से आयोजित है. धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम 10 मार्च तक चलेगा. हालांकि 5 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमत कथा का प्रवचन करेंगे. आयोजन की बागडोर रामनगर के राम जानकी मठ के मठाधीश हेमकान्तशरण देवाचार्य के नेतृत्व में है. मठ का रिश्ता हथुआ राजघराने से भी ताल्लुक रखता है. आम लोगों का यह भी मानना है कि बिना राजघराने के सहमति इस कार्यक्रम का हो पाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के जन्मदिन पर मंत्री अशोक चौधरी ने हनुमान जी को चढ़ाया 75 किलो का लड्डू, कबूतर उड़ाकर दिया शांति का संदेश