बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को अमृतसर पहुंचे और श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परम्परा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री 21 से 23 अक्तूबर तक पठानकोट में समागम में शिरकत करेंगे।
शास्त्री ने स्वर्ण मंदिर में कड़ाह प्रसाद की देग करवाई और और माथा टेकते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के लिए एक सुंदर रुमाला साहिब भेंट किया। उन्होंने सभी की भलाई के लिए वाहेगुरु के सामने अरदास की। इस अवसर पर सूचना अधिकारी अमृतपाल सिंह व रणधीर सिंह ने सिख इतिहास व सिख मर्यादा के बारे में उनको जानकारी दी।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि वह पठानकोट में तीन दिवसीय भागवत कथा व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजाब आए हैं। 21 से 23 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम होगा। उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की कृपा बनी रहनी चाहिए। पंजाबी पगड़ी पहनना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि गुरुओं की धरती पंजाब आकर उनको बहुत अच्छा लगा है। वह श्री दुर्ग्याणा मंदिर भी माथा टेकने के लिए गए।
- अफवाहों पर ध्यान न दें: यूनियन कार्बाइड कचरे का विरोध कर रहे लोगों से मिले IG और संभाग आयुक्त, समस्या सुन कही ये बात
- ‘SP हमारी बात तक नहीं सुनते’, 6 विधायकों ने CM योगी से मुलाकात कर एसपी को हटाने की रखी मांग, जानिए आखिर क्या है विवाद…
- महापौर खेल महोत्सव 2025: अंडर 20 कबड्डी चैम्पियनशिप के इंदौर ने मारी बाजी, फाइनल मुकाबले में भोपाल को हराया, तीसरे स्थान पर रही ग्वालियर की टीम
- कस्टम मिलिंग के धान को निजी व्यापारी को बेचा: कलेक्टर ने मिल मालिक मनोज अग्रवाल को जारी किया नोटिस
- YouTube से सीखी तकनीक, फिर शुरू की चंदन की खेती, अब MP का ये किसान कर रहा लाखों की कमाई, मुफ्त में देता है खेती करने के नुस्खे