दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। इस बीच कोरोना का इलाज करने के नाम पर गोरखधंधा शुरू हो गया है। ऐसे ही एक बाबा को कोरोना का इलाज करना खुद की जान पर भारी पड़ गया।
दरअसल, भले ही सरकार और रिसर्चर इन दिनों कोरोना वायरस का इलाज श ढूंढ़ने में जुटी होंं लेकिन मध्य प्रदेश में एक बाबा ने लोगों के हाथ चूमकर कोरोना के मरीजों को ठीक करने का दावा कर दिया। इन बाबा का दावा था कि ये जिसके भी हाथ चूम ले। उसका कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। कोरोना का ये बाबा कुछ बिगाड़ पाए हों या नहीं लेकिन कोरोना से इन बाबा की मौत जरूर हो गई। बाबा का झाड़ फूंक अब बाबा पर ही भारी पड़ गया।
कोरोना जैसी बीमारी को हाथ चूमकर दूर करने की ताकत रखने वाला कथित बाबा खुद कोरोना की चपेट में आकर मर गया। इतना ही नहीं बाबा जाते जाते अपने 29 भक्तों को भी कोरोना से संक्रमित कर गया। मध्य प्रदेश के रतलाम के नयापुरा के रहने वाले बाबा अनवर शाह झाड़ फूंक से कोरोना ठीक करने का दावा किया करते थे। खास बात ये है कि खुद बाबा अनवर शाह की 4 जून को कोरोना से मौत हो गई। रतलाम प्रशासन ने जब बाबा के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला कि बाबा अपने भक्तों को भी कोरोना संक्रमित कर गए हैं।