सूफी फकीर बाबा शेख फरीद जी के धरती पर वार्षिक आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. बाबा शेख फरीद जी के आगमन पर्व के संबंध में फरीदकोट में होने वाला पांच दिवसीय पर्व इस साल भी हर साल की तरह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बात की जानकारी आज बाबा फरीद कमेटी की ओर से दी गई.
हर साल बाबा शेख फरीद का आगमन पर्व श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल होने वाले आयोजन के संबंध में प्रबंधकों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी साझा की गई. प्रबंधकों के अनुसार मेले की शुरुआत में 12 से 14 सितंबर तक स्कूली बच्चों के लेख, कविता, बाणी और धार्मिक क्विज़ प्रतियोगिताएँ होंगी, जिसमें आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकेंगे.
19 सितंबर से शुरू होगा मेला
मेले का आरंभ 19 सितंबर को टिल्ला बाबा फरीद पर सुखमनी साहिब के पाठ से किया जाएगा. इसके बाद लगातार धार्मिक कीर्तन चलते रहेंगे और 21 सितंबर को टिल्ला बाबा फरीद पर अखंड पाठ शुरू होंगे. इसके अलावा, गुरुद्वारा माई गोदड़ी साहिब में भी धार्मिक दीवान सजेंगे.
23 तारीख को मेले के आखिरी दिन टिल्ला बाबा फरीद जी से एक विशाल नगर कीर्तन शुरू होकर गुरुद्वारा माई गोदड़ी साहिब तक जाएगा. इसके अलावा, माई गोदड़ी साहिब में सुबह 9 बजे से धार्मिक कार्यक्रम शुरू होंगे और 12 बजे सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
इस साल मानवता सेवा के लिए चुनी गई शख्सियत को बाबा फरीद अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एक लाख रुपये नकद और सिरोपाओ भेंट किया जाएगा. बाबा फरीद अवार्ड फॉर ह्यूमैनिटी सर्विसेज के लिए समाज के लोग 8 सितंबर तक बाबा फरीद पब्लिक स्कूल में अपनी अर्जियाँ व्यक्तिगत रूप से भेज सकते हैं और 10 सितंबर तक कमेटी द्वारा एक शख्सियत को इस अवार्ड के लिए चुना जाएगा.
- छत्तीसगढ़: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट
- ये क्या बात हुई…बीवी ने मांग ली ऐसी चीज कि शौहर ने दे दिया तीन तलाक, अब न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
- प्रोफेसर से मारपीट के मामले में जज ने आरोपियों की आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, प्रश्रय देने वाले को मिली जमानत…
- Rajasthan Patwari Strike: राजस्थान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कामकाज हुआ ठप; जानिए पूरा मामला