लखनऊ। यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर कोई तारीख नहीं दी गई है। क्यों कि मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर याचिका दायर की गई थी, जो फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है। इधर, बाबा गोरखनाथ का कहना है कि जब हम कहेंगे तभी तो वकील वापस लेंगे। कल मैं विधिक राय लेकर समीक्षा करूंगा, तब निर्णय होगा। बताया जा रहा है कि बाबा गोरखनाथ लखनऊ पहुंच रहे हैं। वे केस वापस ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भी चुनाव कर सकता है।
हाईकोर्ट में लंबित है मामला
दरअसल, यूपी की सभी 10 सीट में से सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की हो रही थी, लेकिन इस सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के कारण चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर समेत कई सीट पर तारीखों की घोषणा नहीं की है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर दायर की थी, जो फिलहाल कोर्ट में लंबित है।
बाबा गोरखनाथ इसलिए पहुंचे HC
बाबा गोरखनाथ के मुताबिक, अवधेश प्रसाद के नॉमिनेशन के समय दाखिल किए गए हलफनामा नोटरी की तारीख एक्सपायरी थी। नोटरी की डेट एक्सपायरी होने के चलते नामांकन कैंसिल कर दिया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए गोरखनाथ ने MLC अनूप गुप्ता के केस को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। आपको बता दें कि गोरखनाथ 2017 में मिल्कीपुर से विधायक बने थे। लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 13 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: 10 नहीं 9 सीट पर ‘सियासी फाइट’: मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा उपचुनाव, जानिए क्या है इलेक्शन न होने के पीछे की वजह…
यूपी की 9 सीटों पर तारीखों का ऐलान
उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होगा। जिसमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल है। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 13 नवंबर को इन 9 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक