अयोध्या. रामनगरी से अजब मामला सामने आया है. जहां सड़क किनारे तारकोल के ड्रम में संत भेषधारी अधेड़ कूद गया. तारकोल में कूदे बिहार के निवासी प्रदीप सिंह को कड़ी मशक्कत के बाद तारकोल के ड्रम से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक वह 84 कोसी परिक्रमा में शामिल होने आए थे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. बाबा को पुलिस ने तारकोल के ड्रम से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना तारुन के रामपुर भगन में सूर्यकुंड की है.

घटना सोमवार सुबह की ही बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधेड़ अचानक ड्रम के पास पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के उसमें छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शख्स को बाहर निकाला गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाबा को तारकोल से बाहर निकालने के बाद तारकोल छुड़वाया गया और गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें : फिर हुई सूटकेस की एंट्री! नीले ड्रम के बाद अब ट्रॉली बैग में मिली पति की लाश, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने लगाया ठिकाने, लवर की पहचान जानकर उड़ जाएंगे होश
क्या है तारकोल के ड्रम में कूदने की वजह
फिलहाल बाबा का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बाबा के मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि बाबा ने यह कदम क्यों उठाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा किस तरह ड्रम में कूदे. वीडियो में शख्स कह रहा है कि ‘राम का नगर है, जो राम कहेंगे वही होगा’.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें