Kedarnath Dham Door. श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल विग्रह डोली सोमवार को ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई. सेना के बैंड की भक्तिमय धुन और श्रद्धालुओं के जयघोष के बीच डोली ने प्रस्थान किया.
डोली आज अपने प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा. इसके बाद 29 अप्रैल को डोली सुबह गुप्तकाशी से प्रस्थान कर फाटा पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम होगा. 30 अप्रैल को फाटा से आगे चलकर डोली श्री गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहीं विश्राम करेगी. 01 मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपराह्न में श्री केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी. 02 मई को सुबह 07 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान के साथ श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए चारधाम यात्रा के रास्ते बंद, सरकार ने लिया फैसला, 77 लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
कब किस धाम के खुलेंगे कपाट?
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) की शुरुआत हो रही है. जिसमें यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 30 अप्रैल को ही खुलेंगे. वहीं 2 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद 4 मई को भगवान बद्री विशाल के मंदिर (बद्रीनाथ धाम) के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे.

21 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2025) के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख के पार जा चुका है. इसमें विदेश से 24 हजार 729 श्रद्धालुओं ने भी यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई है. पहले दिन 20 मार्च को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क कर जानकारी हासिल की थी. पर्यटन विकास परिषद के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कॉल आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025 : सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज ने चिकित्सा सेवा की शुरुआत, सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें