रुद्रप्रयाग. भगवान केदारनाथ का मंदिर चौबीस घंटों में बीस घंटे भक्तों के लिए खुला है. इस दौरान तीर्थयात्रियों को धर्म दर्शन के साथ शृंगार, आरती दर्शन के साथ ही विशेष पूजाओं का मौका दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं के दबाव के चलते केदारनाथ धाम में इस तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है.

यात्रा के 11 दिनों में ही 3.19 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. अब तक दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या में 20 मई को सर्वाधिक 37,480 रही. केदारनाथ धाम आ रहे यात्रियों को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा 24 घंटों में 20 घंटे मंदिर भक्तों के लिए खुला रखने की व्यवस्था की है. दोपहर में 3 से 5 बजे के दौरान ही मंदिर बंद रहता है. भक्तों के दर्शनार्थ पुन 5 बजे मंदिर को खोल दिया जा रहा है. यात्री दर्शन 5 से 9 बजे रात तक हो रहे हैं. इसी बीच आरती शृंगार दर्शन भी हो रहे हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा रात को 15 कर्मी व्यवस्था के लिए मंदिर में तैनात किए गए है.

पहले और अब की व्यवस्था में अंतर बीकेटीसी के सूत्रों के मुताबिक वर्ष 1995 के समय में सुबह 7 बजे मंदिर धर्म दर्शन के लिए खोला जाता रहा था. जबकि भीड़ बढ़ने पर इसके बाद यह समय सुबह 6 बजे हुआ, वर्तमान में सुबह 5 बजे हैं. पूर्व में विशेष पूजाएं रात 1 बजे से शुरू होती थी जबकि वर्तमान में 10 बजे से ही शुरू की जा रही है.

श्रद्धालुओं को हेली सेवा से जल्द दर्शन पर बनी सहमति

केदारनाथ धाम में सभी श्रद्धालुओं को गर्भ गृह में स्पर्श दर्शन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. हेली सेवा वालों को जल्द दर्शन कराने का भी विरोध थम गया है. हेली सेवा वालों को भी जल्द दर्शन की सुविधा फिर से शुरू हुई.