ललित ठाकुर, राजनांदगांव. सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज पर राजनांदगांव शहर में बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने निकले। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में बाबा महाकाल के भक्त शामिल हुए और बाबा के भक्ति गीतों पर झूमते रहे।

राजनांदगांव जिले के ग्राम सिंघोला स्थित श्री राजेश्वर महाकाल मंदिर समिति और महाकाल सेना के संयुक्त तत्वावधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी शोभायात्रा का शुभारंभ राजनांदगांव शहर के गंज चौक में महाआरती के बाद किया गया.

भक्तों को दर्शन देने भगवान चंद्रमौलेश्वर के रूप में निकले बाबा महाकाल की शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान भगवान शिव, पार्वती सहित नंदी और अन्य वेशभूषा में श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए। सावन के प्रथम सोमवार को निकली भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु बाबा के भक्ति गीतों पर झूमते चल रहे थे। वहीं बोल बम के जयकारे से पूरा शहर गूंजता रहा। जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।

देखें वीडियो –