अजय नीमा, उज्जैन। बाबा महाकाल वैसे तो साल में कई बार अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए पुराने शहर में नगर भ्रमण पर निकलते हैं। लेकिन आज विजयदशमी पर बाबा महाकाल की सवारी साल में एक बार नए शहर में निकलती है। इसी बीच आज यह सवारी परंपरागत तरीके से निकाली गई।

पेंशन की लालच में प्रेमिका ने बूढ़े प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे किया अंधे हत्याकांड का खुलासा

बाबा महाकाल के भक्त नए शहर में भी भगवान का ऐसा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया की सावरी का एक अलग ही नजारा दिखाई दिया। वैसे तो सालों से यह सवारी अपने परंपरागत मार्ग से होते हुए दशहरा मैदान पहुंचती है। लेकिन इस साल सवारी के मार्ग में एक बड़ा बदलाव किया गया है। जिससे बाबा महाकाल की सवारी का लाभ और भी अधिक श्रद्धालु ले सके।

Lalluram Impact: उज्ज्वला योजना से वंचित बैगा समुदाय की महिलाओं को मिला गैस कनेक्शन, PM मोदी से लगाई थी गुहार

श्री महाकाल की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे सभा मंडप में पूजा अर्चना के बाद नगर भ्रमण के लिए निकली। जहां भगवान महाकाल के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचे और भगवान महाकाल सवारी विभिन्न मार्गों से होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। जहां से शमी के पेड़ का पूजन कर सवारी पुनः मंदिर लौटेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m