उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर की सावन माह के दूसरे सोमवार को आज दूसरी शाही सवारी निकलेगी। भगवान महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में और हाथी पर मनमहेश के रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

बाबा की शरण में क्रिकेटर उमेश यादव: सावन के दूसरे सोमवार पर पहुंचे महाकालेश्वर और ओंकारेश्वेर, पत्नी संग दर्शन कर लिया आशीर्वाद

महाकाल की सवारी को पुलिस ब्रास बैंड के 350 नव प्रशिक्षित जवान और अधिक भव्यता प्रदान करेंगे। बैंड के द्वारा प्रस्तुत मधुर धुनों से सवारी में उत्साह, उमंग और आकर्षण कई गुना बढ़ जायेगा। मध्यप्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में पुलिस के जवानों को 6 माह का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस बैंड द्वारा क्षिप्रा तट पर पूजन के समय दत्त अखाड़ा घाट पर भी विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

Sawan Somwar 2024: अर्धनारीश्वर स्वरूप में बाबा महाकाल का श्रृंगार, सावन के दूसरे सोमवार पर कीजिए भोले भंडारी के अद्भुत दर्शन   

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस बैंड की महत्ता पर बल देते हुए हर जिले में पुलिस बैंड की स्थापना और इसके लिए इच्छुक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंड में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश पर प्रदेश की पुलिस इकाइयों में पुलिस जवानों को बैंड वादन सहित वाद्ययंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया।

सावन के महीने में निकलती है शाही सवारी

आपको बता दें कि, हर साल बाबा की शाही सवारी सावन सोमवार को निकाली जाती है। इस वर्ष पहली सवारी जहां 22 जुलाई को निकाली गई। बाबा महाकाल पांच बार अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। दूसरी सवारी आज 29 जुलाई, तीसरी सवारी 5 अगस्त, चौथी सवारी 12 अगस्त और पांचवी सवारी 19 अगस्त को निकलेगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m